श्री गंगा मैया की आरती

श्री गंगा मैया की आरती

श्री गंगा मैया की आरती

आरती क्या है और कैसे करनी चाहिए? प्रमुख देवी-देवताओ की आरतीया अनुक्रमणिका


श्री गंगा मैया

श्री गंगा मैया की आरती

ॐ जय गंगे माता, मैया जय गंगे माता | 

जो नर तुमको ध्याता, मनवांछित फल पाता। 

ॐ जय गंगे माता ||


चन्द्र-सी ज्योति तुम्हारी, जल निर्मल आता

शरण पड़े जो तेरी, सो नर तर जाता || 

ॐ जय गंगे माता ||


पुत्र सगर के तारे, सब जग को ज्ञाता |

कृपा दृष्टि हो तुम्हारी, त्रिभुवन सुख दाता|| 

ॐ जय गंगे माता ॥


एक बार जो प्राणी, शरण तेरी आता |

यम की त्रास मिटाकर, परमगति पाता।

ॐ जय गंगे माता ||


आरती मातु तुम्हारी, जो नर नित गाता | 

सेवक वही सहज में, मुक्ति को पाता | 

ॐ जय गंगे माता

 

आरती क्या है और कैसे करनी चाहिए? प्रमुख देवी-देवताओ की आरतीया अनुक्रमणिका


मम विषये! About the author

ASHISH JOSHI
नाम : संस्कृत ज्ञान समूह(Ashish joshi) स्थान: थरा , बनासकांठा ,गुजरात , भारत | कार्य : अध्ययन , अध्यापन/ यजन , याजन / आदान , प्रदानं । योग्यता : शास्त्री(.B.A) , शिक्षाशास्त्री(B.ED), आचार्य(M. A) , contact on whatsapp : 9662941910

Post a Comment

आपके महत्वपूर्ण सुझाव के लिए धन्यवाद |
(SHERE करे )