श्री शाकम्भरी देवी की आरती

 श्री शाकम्भरी देवी की आरती

आरती क्या है और कैसे करनी चाहिए? प्रमुख देवी-देवताओ की आरतीया अनुक्रमणिका


श्री शाकम्भरी देवी

श्री शाकम्भरी देवी की आरती

शताक्षी दयालु की आरती कीजो 

तुम परिपूर्ण आदि भवानी मां, सब घट तुम आप बखानी मां 

शाकुम्भरी अम्बाजी की आरती कीजो 


तुम्हीं हो शाकुम्भर, तुम ही हो सताक्षी मां 

शिवमूर्ति माया प्रकाशी मां, 

शाकुम्भरी अम्बाजी की आरती कीजो


 नित जो नर-नारी अम्बे आरती गावे मां 

इच्छा पूर्ण कीजो, शाकुम्भर दर्शन पावे मां 

शाकुम्भरी अम्बाजी की आरती कीजो 


जो नर आरती पढ़े पढ़ावे मां, जो नर आरती सुनावे मां 

बस बैकुंठ शाकुम्भर दर्शन पावे 

शाकुम्भरी अंबाजी की आरती कीजो |