"दानेन तुल्यं सुहृदोस्ति नान्यो" संस्कृत भाषा की सेवा और विस्तार करने के हमारे इस कार्य में सहभागी बने और यथाशक्ति दान करे। About-Us Donate Now! YouTube Chanel

क्रोध - सुभाषित - संस्कृत सुभाषित

क्रोध - सुभाषित - संस्कृत सुभाषित
Niraj joshi
Please wait 0 seconds...
click and Scroll Down and click on Go to Download for Sanskrit ebook
Congrats! Link is Generated नीचे जाकर "click for Download Sanskrit ebook" बटन पर क्लिक करे।

क्रोध - सुभाषित - संस्कृत सुभाषित

"क्रोधो सर्वार्थ नाशको" यह तो नीश्चीत है कि जो क्रोध करता है उसके सभी कार्यों का नाश होता है। क्योंकि क्रोध एक एसी मनोदशा है जो मनुष्य को पागल के समान बना देती है । क्रोध के आवेश मे आकर मनुष्य क्या करता है वह उस स्वयं को पता नही होता है । एसे मे उससे गलत कार्य हो जाता हैं ओर बाद सिर्फ पछतावे के सिवा और कुछ हाथमें नहीं होता । 

ईसीलिये हमें यत्नों से अपने क्रोध को नियंत्रित रखना चाहिए ईसे जानने के लिए हमारे पुर्वज ऋषिओ की देन क्रोध सुभाषित हमे बहुत उपयोगी साबित होंगे।..
 
क्रोध - सुभाषित 【संस्कृत सुभाषित】[Good sanskrit subhashit]

चलीए जानते है संस्कृत के कुछ क्रोध सुभाषित।...

-: सुभाषित :-

१ संस्कृत ज्ञान सुभाषितम् :-

क्रोधो वैवस्वतो राजा
 तॄष्णा वैतरणी नदी।
 विद्या कामदुघा धेनुा
 सन्तोषो नन्दनं वनम्॥
हिंदी भावार्थ:-
 वैवस्वत(यमलोक) का राजा यमराज के समान क्रोध होता है , ओर भयंकर वैतरणी नदी के समान तृष्णा होती है । माता कामदुधा धेनु के समान फल देने वाली विद्या होती है , आनंद वैन के समान संतोष होता है अब आप पर निर्भर है कि आप किसी चुनते है ।।

Sanskrit_gyan


२ संस्कृत ज्ञान सुभाषितम् :-

क्रोधमूलो मनस्तापः
 क्रोधः संसारबन्धनम्।
 धर्मक्षयकरः क्रोधः
 तस्मात्क्रोधं परित्यज॥
हिंदी भावार्थ:-
 क्रोध ही मनके दुःख(ताप) का कारण है , संसार के बंधन का कारण भी क्रोध हैं, धर्म का क्षय करने वाला भी क्रोध है , इसी लिए बुद्धिमान को क्रोध का परित्याग करना चाहिए ।।

Sanskrit_gyan


३ संस्कृत ज्ञान सुभाषितम् :-

षड्दोषाः पुरुषेणेह
 हातव्या भूतिमिच्छता।
 निद्रा, तन्द्रा, भयं, क्रोधो
 आलस्यं, दीर्घसूत्रता॥
हिंदी भावार्थ:-
 जीवन सुख की इच्छा वाले व्यक्ति को इन छह दोषो का त्याग करना चाहिए 1 . निद्रा 2. तंद्रा , 3. भय 4. क्रोध 5. आलास्य 6. देरी से कार्य करना ।।

Sanskrit_gyan


४ संस्कृत ज्ञान सुभाषितम् :-

धृतिः क्षमा दमोऽस्तेयं
 शौचमिन्द्रियनिग्रहः ।
 धीर्विद्या सत्यमक्रोधो,
 दशकं धर्म लक्षणम् ॥
हिंदी भावार्थ:-
 इस श्लोक में धर्म के दस लक्षण बताये है 1. धृति(धैर्य), 2. क्षमा, 3. दमः(कामनाओ का दमन), 4. अस्तेय(चोरी न् करना) , 5. शौच(पवित्रता) 6. इन्द्रियनिग्रह , 7. धी:(बुद्धि) , 8. विद्या , 9.सत्यम् , 10. क्रोधः ।।

Sanskrit_gyan


५ संस्कृत ज्ञान सुभाषितम् :-

ध्यायतो विषयान् पुंस:
 संगस्तेषूपजायते ।
 संगात् संजायते काम:
  कामात् क्रोधोऽभिजायते ।।
हिंदी भावार्थ:-
 मनुष्य के क्रोध का एक यह भी कारण है कि वह विषयो का ध्यान करता है उससे उसमे आसक्ति होती है , ओर आसक्ति के कारण कामनाए जन्म लेती है एवं कामनाओ के कारण क्रोध की उत्पत्ति होती है ।

Sanskrit_gyan


६ संस्कृत ज्ञान सुभाषितम् :-

अत्यन्तकोपः कटुका च वाणी
  दरिद्रता च स्वजनेषु वैरं ।
 नीचप्रसङ्ग: कुलहीनसेवा
 चिह्नानि देहे नरकस्थितानाम् ॥
हिंदी भावार्थ:-
 जिसमे अत्यंत क्रोध , कटु वाणी , दरिद्रता , सम्बन्धियो से शत्रुता , नीच संगति , कुलहीन की सेवा यह सभी लक्षण होते है वह यहां पृथ्वी पर ही नरक भोगने का फल पाता है ।।

Sanskrit_gyan


७ संस्कृत ज्ञान सुभाषितम् :-

लोभात् क्रोधः प्रभवति
 लोभात् कामः प्रजायते ।
 लोभात् मोहश्च नाशश्च
 लोभः पापस्य कारणम् ।।
हिंदी भावार्थ:-
 क्रोध की उत्पत्ति लोभ से होती है , ओर लोभ से ही काम की उत्पत्ति होती है । लोभ से ही मोह ओर नाश का कारण भी लोभ है , लाभ से ही मनुष्य पाप करता है ।।

Sanskrit_gyan


८ संस्कृत ज्ञान सुभाषितम् :-

अक्रोधेन जयेत् क्रोध
 मसाधुं साधुना जयेत् ।
 जयेत् कदर्यं दानेन
 जयेत् सत्येन चानृतम् ।।
हिंदी भावार्थ:-
 क्रोध का त्याग करके ही क्रोध को जीता जा सकता है , साधु बनकर ही असाधु से जीता जा सकता है , दान से ही कंजूसी प्रवृत्ति को हरा सकते है , सत्य से ही असत्य को जीता जा सकता है ।।
   ये क्रोध सुभाषित आपको जरूर कुछ उपयोगी हो ।


2 टिप्पणियां

  1. Supper subhashit
  2. उत्तमं भ्राता।।
आपके महत्वपूर्ण सुझाव के लिए धन्यवाद |
(SHERE करे )
Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.